Posts

देश में श्रीगंगानगर में ही पेट्रोल 100 रुपए के पार क्यों पहुंचा? 9 किमी दूर पंजाब में यह 9 रुपए सस्ता

Image
  देश में पहली बार किसी शहर में नॉर्मल पेट्रोल 100 रुपए के पार पहुंच गया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में बुधवार से लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 100 रुपए चुकाने पड़े। ऑयल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 25-25 पैसे का इजाफा किया। यह लगातार 9वां दिन है, जब तेल की कीमतें बढ़ी हैं। दिल्ली में पेट्रोल 89.54 रुपए और मुंबई में 96 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। श्रीगंगानगर में जयपुर के मुकाबले पेट्रोल-डीजल 4-4 रुपए महंगा श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई जयपुर और जोधपुर डिपो से हाेती है। श्रीगंगानगर से जयपुर 470 किलोमीटर और जाेधपुर 500 किलोमीटर दूर है। इससे ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ जाती है। बुधवार को श्रीगंगानगर जिले में जयपुर के मुकाबले पेट्रोल और डीजल 4-4 रुपए महंगा रहा। 9 किलोमीटर दूर पंजाब में पेट्रोल-डीजल सस्ता दिलचस्प बात यह है कि श्रीगंगानगर से महज 9 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद पंजाब में पेट्रोल 9.18 रुपए और डीजल 10.08 रुपए सस्ता है। पंजाब में पेट्रोल पर 25% और डीजल पर 15.94% वैट यानी वैल्यू एडेड टैक्स लगता है। वहीं, राजस्थान में पेट्रोल पर 38% और डीजल पर 28% वैट है। श्रीगंगा

आज 4 शव और मिले, 5 महीने की बच्ची की लाश 22 किमी दूर मिली; मौत का आंकड़ा 51 हुआ

Image
  सीधी बस हादसा कई परिवारों को कभी न मिटने वाला गहरा जख्म देकर गया है। हादसे में मरने वालों की संख्या 51 हो चुकी है। मंगलवार रात तक 47 शव मिले थे। बुधवार को 4 बॉडी और मिलीं, जिसमें 5 महीने की बच्ची का शव रीवा में मिला। 3 लापता लोगों की तलाश जारी है। इस बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घटनास्थल सीधी पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। रामपुर नैकिन गांव के गुप्ता परिवार ने मुख्यमंत्री से अपील की कि अगर सड़क जाम नहीं होती, तो हमारे बच्चे और पत्नी जिंदा होती, सड़क बनवा दीजिए। जो मेरे साथ हादसा हुआ, किसी और परिवार के साथ ना हो। सुरेश गुप्ता अपनी बहू पिंकी और पोते अथर्व के साथ सफर कर रहे थे। सुरेश बच गए, बहू-पोता नहर में डूब गए। बच्ची का शव 22 किमी दूर मिला बस में बैठी 5 महीने की मासूम शुभी उर्फ सौम्या अपनी मां के आंचल से छूट गई थी, जो पानी की बहाव के साथ पत्ते की तरह बहती चली गई। 24 घंटे बाद उसका शव सीधी की सरहद से 22 किलोमीटर दूर रीवा के गोविंदगढ़ के पास मिला। उसकी मां और मौसी की लाश मंगलवार को ही बस से मिली थी। बस ड्राइवर को देर रात किया गया गिरफ्तार रीवा के सिमरिया निवासी बस ड्राइव