देश में श्रीगंगानगर में ही पेट्रोल 100 रुपए के पार क्यों पहुंचा? 9 किमी दूर पंजाब में यह 9 रुपए सस्ता

देश में पहली बार किसी शहर में नॉर्मल पेट्रोल 100 रुपए के पार पहुंच गया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में बुधवार से लोगों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 100 रुपए चुकाने पड़े। ऑयल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 25-25 पैसे का इजाफा किया। यह लगातार 9वां दिन है, जब तेल की कीमतें बढ़ी हैं। दिल्ली में पेट्रोल 89.54 रुपए और मुंबई में 96 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। श्रीगंगानगर में जयपुर के मुकाबले पेट्रोल-डीजल 4-4 रुपए महंगा श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल की सप्लाई जयपुर और जोधपुर डिपो से हाेती है। श्रीगंगानगर से जयपुर 470 किलोमीटर और जाेधपुर 500 किलोमीटर दूर है। इससे ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ जाती है। बुधवार को श्रीगंगानगर जिले में जयपुर के मुकाबले पेट्रोल और डीजल 4-4 रुपए महंगा रहा। 9 किलोमीटर दूर पंजाब में पेट्रोल-डीजल सस्ता दिलचस्प बात यह है कि श्रीगंगानगर से महज 9 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद पंजाब में पेट्रोल 9.18 रुपए और डीजल 10.08 रुपए सस्ता है। पंजाब में पेट्रोल पर 25% और डीजल पर 15.94% वैट यानी वैल्यू एडेड टैक्स लगता है। वहीं, राजस्थान में पेट्रोल पर 38% और डीजल पर 28% वैट है। श्री...